Posts

Showing posts from July, 2015

मेरी अभिव्यक्ति

नारी का प्रेम प्रिय,नहीं होता कभी  इतना सरल अभियक्ति नहीं करती कभी, विरह की वेदना विरल जब प्रेम में आतुर ह्रदय , भूलता है जटिलता देह की पाषाण कर देती है ह्रदय को कोई विवशता नेह की मेरी आँखों से जो कभी तुम काश खुद को देख पाते मेरे ह्रदय का हर रहस्य ,मेरे ह्रदय ,तब जान पाते मैं नहीं तुमसे अलग, ये बात भी तुम जान जाते न पूछते मुझसे कभी,बस जान कर हीं मान जाते ह्रदय अब समझता है तुम्हें, और तुम्हारे प्रश्न को तुम हो परखना चाहते ,मुझे और मेरे प्रयत्न को मेरा समर्पण हीं देगा तुम्हें, मेरे निश्चय व प्रेम का प्रमाण स्वीकारोक्ति के उस एक क्षण की करते प्रतीक्षा मेरे भी प्राण शील और संकोच छोड़ अब , मैं मुक्त होना चाहती रोक लो मुझको यहीं की अब तुमसे बंधना चाहती बनना भी तुमसे चाहती , तुमसे हीं टूटना चाहती तुमसे हीं हार कर सदा , तुमसे हीं सधना चाहती नारी का प्रेम प्रिय,नहीं होता कभी  इतना सरल अभियक्ति नहीं करती कभी, विरह की वेदना विरल नारी का प्रेम प्रिय ,ऐसा हीं होता है जटिल और जटिल हो कर हीं ये जीवन को करता है सरल मेरी अभिव्यक्ति ही

Love and Relationship

Fear and hope are two things which are constant . Either we live in  constant hope of not being scared of anything or we are too scared to be hopeful. With time thoughts change, ideology changes, the way we judge people, our reaction  to different situations, our  priorities, everything changes but in the midst of all , two things remain unchanged. Our nature to fear and to hope. These days I am reading the philosophy of Sadguru Jaggi Vasudev and that has helped me a lot to understand things in a different way. To love, fear and hope are not required at all, neither do they play any role but in a relationship they are the key elements.  Relationship is managing your love which involves the role of the other person whom we love and that makes it complicated and difficult but love is free of all the nuisances and the responsibilities. If we are in love, we just need to be ourselves. It does not require anything else but in a relationship we have to be to a certain extent w