तुम्हारे लिए
ये तुम्हें क्या हुआ
ये मुझे क्या हुआ
दूरियाँ बस दरमियाँ
कैसे संभाले खुद को पिया,
दूरियाँ बस दरमियाँ
जो वो खास था तो कहाँ गया
जो वो पास था क्यों चला गया
कैसे मनाएँ खुद को पिया,
दूरियाँ बस दरमियाँ
जो वो प्यार था तो कहाँ गया
जो वो यार था क्यों चला गया
कैसे संभाले अब ये जिया ,
दूरियाँ बस दरमियाँ
दूरियाँ अब दरमियाँ
निधि
२३ अगस्त २०१५
Comments
Post a Comment